मोतीपुर में 10 साल की बच्ची की हत्या

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव में दुष्कर्म के बाद दस साल की छात्रा रानी कुमारी की गला काटकर हत्या कर दी गयी. वह अपने नाना के खेत में बंगला की फसल काटने गयी थी. रानी पारू थाना के वाया जगदीशपुर निवासी चंद्रदीप राय की पुत्री थी. वह मोरंसडी निवासी नाना सियालाल राय के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:31 AM
मोतीपुर: थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव में दुष्कर्म के बाद दस साल की छात्रा रानी कुमारी की गला काटकर हत्या कर दी गयी. वह अपने नाना के खेत में बंगला की फसल काटने गयी थी. रानी पारू थाना के वाया जगदीशपुर निवासी चंद्रदीप राय की पुत्री थी. वह मोरंसडी निवासी नाना सियालाल राय के घर रहकर प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी.

मौके पर खून के छींटे व हंसिया पड़ा था. छात्रा की नानी खेत में गयी, तो उसने खून से सना शव देखा. इसके बाद मोतीपुर पुलिस को सूचना दी गयी. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्वान दस्ते के सहारे हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. आक्रोशित लेागों ने दूसरा स्वान दस्ता मंगाने की मांग की. रात 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

परिस्थिति दुष्कर्म जैसी
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि खोजी कुत्ता घटनास्थल से चलकर गांव होते हुए बूढ़ी गंडक नदी किनारे पहुंचकर रुक गया. आशंका है कि हत्या कर अपराधी नदी के रास्ते फरार हो गये. राज खुलने के भय से हत्या कर दी. परिस्थिति दुष्कर्म जैसी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ पता चलेगा.
खून से सना था शव
नाना सियालाल राय ने बताया कि रानी अपनी नानी नागेश्वरी देवी के साथ मक्के के खेत में लगे बंगला काटने घर से निकली. खेत में पहुंचने के पूर्व नानी गांव की एक महिला से बात करने लगी. नानी को छोड़ कर बच्ची खेत में पहुंच गयी. कुछ देर बाद जब नागेश्वरी देवी मक्के के खेत में पहुंची, तो खून से सनी रानी जमीन पर पड़ी थी.
रानी ने किया बचने का प्रयास
रानी का तेज हथियार से गला काटा गया था. घटनास्थल पर चारों तरफ खून के छींटे पड़े थे. ऐसा लग रहा था कि हत्या से पूर्व रानी ने हत्यारों से बचने का काफी प्रयास किया. मक्के की फसल क्षतिग्रस्त है. घटनास्थल पर कुछ दूरी में जमीन उखड़ने के भी निशान भी पाये गये.

Next Article

Exit mobile version