उत्तर बिहार में 45, की मौत होली के दौरान 17 की गयी जान

मुजफ्फरपुर : होली के दौरान सड़क दुर्घटना व मारपीट, हत्या व आगजनी से जहां 17 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 408 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में किया गया है. गंभीर रूप से आधा दर्जन से अधिक घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. अगर उत्तर बिहार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 9:34 AM
मुजफ्फरपुर : होली के दौरान सड़क दुर्घटना व मारपीट, हत्या व आगजनी से जहां 17 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 408 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में किया गया है. गंभीर रूप से आधा दर्जन से अधिक घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. अगर उत्तर बिहार की बात करें, तो होली के दौरान 45 लोगों की मौत आठ जिलों में हुई.
सकरा में मारपीट में हुई हत्या. होली के दौरान सकरा में हुई झड़प में दो वर्षीय बच्ची की मौत झुलसने से हो गयी. मारपीट के दौरान आक्रोशित लोगों ने सकरा थाना के राघोपुरपट्टी निवासी संजीव कुमार के झोपड़ी में आग लगा दी. इसमें संजीव की दो वर्षीय बच्ची अनुष्का झुलस गयी. साहेबगंज के हुस्सेपुर में हुई मारपीट में 40 वर्षीय सोनेलाल महतो की मौत हो गयी. पारू के सरमसपुर योगेंद्र उर्फ योगी (60), अहयिापुर के जमालबाद निवासी वृद्ध जवाहर सिंह (62) को झड़प के दौरान लाठी से पीट कर मार डाला. पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना के शितलपट्टी निवासी अखिलेश सिंह (27) की हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने पीपराकोठी स्थित गेहूं के खेत से 27 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
गैस लीक होने से पति-पत्नी की मौत. कथैया थाना के जसौलीडीह गांव में 24 मार्च को विभा देवी दोपहर 12 बजे खाना बना रही थी. गैस लीक करने से विभा के शरीर में आग लग गयी. उसे बचाने का प्रयास कर रहे उसके पति मुन्ना कुमार सिंह भी आग की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच के वर्न वार्ड में भरती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना व डूबने से आठ की मौत. लापरवाही व तेजी से बाइक चला रहे सात लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. सकरा के दुबहां निवासी रमेश राम (30), खाजेपुर करजा की अफसाना खातून (30), कुढ़नी माधोपुर के शंकर राय(26), विकास कुमार (20), विशुनपुर बेला की राजकुमारी देवी (35), पूसा रोड थाना के मुबारकपुर छपड़ा निवासी सलामत कुरैशी (26) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से कल्याणपुर औराई के राजिकशोर पंडित (20) व नशे की हालत में नदी में नहाने गये अहियापुर के रणधीर पासवान (30) की मौत डूबने से हो गयी.
छह पीएमसीएच रेफर. होली के दौरान शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटना व आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल 408 लोगों का इलाज सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में किया गया. इनमें गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. एसकेएमसीएच में 23 मार्च को 169 व 24 मार्च को 138 घायलों का इलाज किया गया.
सदर में 101 का इलाज. सदर अस्पताल में दो दिनों में सड़क दुर्घटना व मारपीट से घायल 101 लोगों का इलाज किया गया. इनमें मोतीझील पुल पर 23 मार्च को दो बाइक की टक्कर में पंखाटोली के अभिषेक कुमार, बालूघाट के रोहित, हरिसभा चौक के विशाल, पंखाटोली का खुर्शीद आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल खबड़ा के रघुनंदन ठाकुर, गोपीनाथपुर के राजमंगल राय, मारपीट में घायल आफरीन अख्तर, मनियारी के मंजय पासवान, प्रेम पासवान, किरण देवी, पुरानी बाजार के राजेश कुमार, बैंक रोड के बालदेव पासवान, बनारस बैंक चौक के लालबाबू पासवान, भगवानपुर के रतन कुमार, मणिका के प्रमोद कुमार, गोबरसही के मुखा राम, रानी देवी, दशई राम, रानी देवी बालूघाट के अनूप कुमार श्रीवास्तव, करजा के देवेंद्र राम का इलाज किया गया.

Next Article

Exit mobile version