पत्नी खाना में दे रही थी मीठा जहर
मुजफ्फरपुर: पत्नी के लिये पति परमेश्वर होता है. उसकी जान की हिफाजत के लिये पत्नी कुछ भी कर सकती है. लेकिन ब्रह्मपुरा थाने में जो दर्ज हुआ है उसमें पत्नी पर मिठा जहर देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में पत्नी के अलावा सास व ससुर को भी आरोपित किया गया है. पीड़ित दिलीप […]
मुजफ्फरपुर: पत्नी के लिये पति परमेश्वर होता है. उसकी जान की हिफाजत के लिये पत्नी कुछ भी कर सकती है. लेकिन ब्रह्मपुरा थाने में जो दर्ज हुआ है उसमें पत्नी पर मिठा जहर देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में पत्नी के अलावा सास व ससुर को भी आरोपित किया गया है. पीड़ित दिलीप कुमार ने कहा है कि संपत्ति हड़पने के लिए उसकी पत्नी अपने मां-बाप के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रच रही है. उसके खाना में मीठा जहर मिलाया जा रहा है.
मामला ब्रह्मपुरा थाना के रंग गली मोहल्ला का है. पीड़ित दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक घर में रहते हैं. इधर कुछ दिनों से उसके सास व ससुर इंद्रनारायण साह उनके घर पर आने-जाने बढ़ गया. वे लोग ब्रह्मपुरा स्थित माई स्थान वाल्मिकी कॉलोनी में रहते हैं. मेरी पत्नी उन लोगों के साथ मिलकर मेरे खाना में नशीला दवा मिला कर देने लगी. 21 मार्च को भी जो खाना उन्हें दिया गया उसमें भी दवा मिलाया गया था.
जिसे खाने के बाद उसके पेट में दर्द होने लगा. 25 मार्च को जब उनके पेट में अधिक दर्द होने लगा तो वे ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में भरती हो गये. इलाज में उनके किडनी खराब होने की बात सामने आयी. डॉक्टरों ने कहा कि दवा से उनके किडनी में सूजन हो गया है.