भारत की जीत पर जश्न में डूबे लोग आतिशबाजी

मुजफ्फरपुर : ट‍ी-20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मैच में रविवार की रात भारत ने आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न शुरू हो गया. जमकर आतीशबाजी हुई. टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई. छुट्टी का दिन होने की वजह से सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 8:02 AM
मुजफ्फरपुर : ट‍ी-20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मैच में रविवार की रात भारत ने आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न शुरू हो गया. जमकर आतीशबाजी हुई. टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई.
छुट्टी का दिन होने की वजह से सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल था. शाम होते ही दर्शक टीवी सेट से चिपक गये. शहर में कई स्थानों पर तो टीवी सेट के आगे सड़क पर चलते लोग भी रुककर मैच का आनंद उठाते नजर आये. लोग चौक-चौराहे पर प्रोजेक्टर व टीवी लगाकर टीवी देख रहे थे.

जल्दी-जल्दी विकेट गिरने पर दर्शकों में थोड़ी मायूसी आयी लेकिन विराट कोहली, युवराज सिंह व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की ताबड़तोड़‍ बल्लेबाजी ने दर्शकों में जोश भर दिया. युवी का विकेट गिरने के बाद लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो गई. लेकिन जब विराट ने लगातार चौके-छक्के लगाये तो दर्शकों के जान में जान आ गई. इसके बाद दर्शकों का उत्साह देखने वाला था.जैसे ही धौनी ने विजयी चौका लगाया आतीशबाजी की आवाजें गूंजने लगी. कल्याणी, धर्मशाला चौक, कलमबाग चौक, बनारस बैंक आदि जगहों पर मैच देखने को दर्शकों का हुजूम उमड़ा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version