मुजफ्फरपुर : बेटी की इज्जत की रक्षा करना एक बाप को बहुत महंगा पड़ा. घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के भगवतपुर गांव की है. कुछ लड़कों ने लड़की से अश्लील हरकत की साथ में मौजूद लड़के पहले से छेड़खानी कर रहे थे. इसे देखकर पिता ने बेटी के बचाव में उन लड़कों को खरी खोटी सुनाते हुए रोका. मामला इतना आगे बढ़ा की शोहदों ने बेटी के पिता को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दूसरा शख्स जब बचाने पहुंचा तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया गया.
घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे शोहदे फरार हो चुके थे. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं भगवतपुर गांव के लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है. पुलिस मामले में काफी सावधानी बरत रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के बाद से गांव के लोग इस ताक में हैं कि चाहे जैसे भी हों आरोपी गांव वालों के चंगूल में आ जाने चाहिए. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.