थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत थाने मेंनहीं आयी है. घटना के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में स्थानीय मुहल्ला से एक 40 वर्षीय महिला मॉनरिंग वॉक कर रही थी. इसी बीच आपाचे पर सवार दो युवक उसके गले से चेन झपटा मार भाग निकले. सुबह का समय होने के कारण लोगों का आवागमन सड़क पर कम था. महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन बाइकर्स गैंग पकड़े नहीं गये.
बाइकर्स गैंग का आतंक, दो की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना के जगदीशपुरी मुहल्ले में बाइक सवार अपराधी एक छात्रा के गले से चेन छीन फरार हो गये. पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की है. जगदीशपुरी लेन की एक छात्रा सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कल्ब रोड स्थित एक दुकान से कॉपी खरीद अपने […]
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना के जगदीशपुरी मुहल्ले में बाइक सवार अपराधी एक छात्रा के गले से चेन छीन फरार हो गये. पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की है.
जगदीशपुरी लेन की एक छात्रा सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कल्ब रोड स्थित एक दुकान से कॉपी खरीद अपने घर लाैट रही थी. जैसे की वह अपने घर के समीप बिजली के पोल के पास पहुंची अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से आये और उसके गले से चेन छीन फरार हो गये. इस घटना में छात्रा के गले में खरोंच भी आयी. छात्रा के परिजनों ने इस मामले की कोई शिकायत थाने में नहीं किया है. उधर, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान के समीप मॉनरिंग वॉक करने गयी एक महिला से बाइकर्स गैंग ने चेन झपटा मार कर भाग निकले. महिला ने शोर भी मचाया. लेकिन किसी ने महिला की आवाज पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि महिला ने थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है