कर्ज के एवज में जमीन कराया केवाला
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना की कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी सीमा देवी को पड़ोसी श्यामकिशोर सिंह से कर्ज लेना मंहगा पड़ा. कर्ज में लिये सवा लाख रुपये के बदले साढ़े आठ लाख अदायगी करने के बाद भी श्यामकिशोर उसके जमीन का केवाला नहीं लौटा रहा है. केवाला लौटाने का दबाव देने पर पांच लाख की रंगदारी मांगी […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना की कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी सीमा देवी को पड़ोसी श्यामकिशोर सिंह से कर्ज लेना मंहगा पड़ा. कर्ज में लिये सवा लाख रुपये के बदले साढ़े आठ लाख अदायगी करने के बाद भी श्यामकिशोर उसके जमीन का केवाला नहीं लौटा रहा है. केवाला लौटाने का दबाव देने पर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. मामले को लेकर सीमा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छत ढलवाने के लिए लिया था कर्ज : सीमा देवी पड़ोसी श्यामकुमार सिंह से सवा लाख कर्ज की मांग की थी. श्याम कुमार ने जमीन का महदनामा बनवाकर कर्ज देने की शर्त रखी. 30 नवंबर 2012 को बने जमीन के महदनामे में उसने जमीन की कुल कीमत 4 लाख, 36 हजार रुपये और कर्ज दिये सवा लाख रुपये के बदले 2 लाख,25 हजार रुपये चढ़ा दिया. महदनामा कराने के बाद श्यामकिशोर, उसका पुत्र कुंदन व दीपक समय-समय पर उसके यहां आकर साढ़े तीन लाख रुपये वसूली किया. महदनामा की अवधि समाप्त होने पर 17 अप्रैल 2014 को पांच लाख रुपये लेकर जमीन का केवाला लौटाने का वादा किया, लेकिन केवाला नहीं लौटाया. केवाला मांगने पर पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग करने लगा.
जमीन खाली करने का दे रहा दबाव
सीमा देवी ने जब श्यामकिशोर को रंगदारी के पांच लाख रुपये नहीं दिये तो वह जमीन खाली कर भाग जाने का दबाव देने लगा. इनकार करने पर तरह-तरह की धमकी भी देने लगा. धमकी से भयभीत सीमा ने सुरक्षा के लिए अहियापुर थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस सीमा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.