यार्ड बना प्लेटफॉर्म, जान जोखिम में डाल रहे यात्री

मुजफ्फरपुर: होली के बाद किस तरह दिल्ली, मुंबई व बंगाल जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है. इसका नजारा देखना है, तो जंकशन के प्लेटफॉर्म को छोड़ यार्ड में पहुंचे. इन दिनों सुबह से ही यार्ड में ट्रेनों की साफ-सफाई के साथ यात्रियों का भीड़ जुटने लगती है. प्लेटफॉर्म से ज्यादा यात्री यार्ड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:11 AM
मुजफ्फरपुर: होली के बाद किस तरह दिल्ली, मुंबई व बंगाल जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है. इसका नजारा देखना है, तो जंकशन के प्लेटफॉर्म को छोड़ यार्ड में पहुंचे. इन दिनों सुबह से ही यार्ड में ट्रेनों की साफ-सफाई के साथ यात्रियों का भीड़ जुटने लगती है. प्लेटफॉर्म से ज्यादा यात्री यार्ड में ही जाकर अपना सीट सुरक्षित करने में जुट जाते हैं. इसमें सामान्य टिकट के साथ स्लीपर बोगी में पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्री भी शामिल है.

ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए स्लीपर बोगी में कब्जा के डर से अधिकांश यात्री यार्ड में खड़ी गाड़ी में ही जाकर अपना सीट सुरक्षित करना उचित समझ रहे हैं. इसके लिए बोगी का गेट बंद रहने पर यात्री अपनी जान को जोखिम में डाल आपातकालीन खिड़की से अंदर प्रवेश कर रहे हैं. सोमवार को भी सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस व सियालदह पैसेंजर ट्रेन में कुछ इसी तरह कब्जा हुआ. हालांकि, आरपीएफ के पुलिस बल जब मौके पर पहुंचे. तब आनन-फानन में किसी तरह यात्री को बोगी से उतारा. बावजूद अधिकांश यात्री गाड़ी के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन में बैठे रहें.
ट्रेनों के आवाजाही से हो सकती है दुर्घटना : यार्ड में इन दिनों जिस तरह से सीट कब्जा करने की कोशिश हो रही है. इससे अगर रेल व आरपीएफ प्रशासन नहीं चेता, तो कभी भी जंकशन पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि, यार्ड से जब ट्रेन प्लेटफॉर्म के लिए चलती है. इस दौरान भी यात्री दौड़-दौड़ कर खिड़की से चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करते है. महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे को भी खिड़की के रास्ते ही बोगी में प्रवेश करा रहे हैं. हालांकि, आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना हैं कि वे लोग लगातार सुरक्षित तरीके से यात्री ट्रेन में सवार हो. इसकी कोशिश में लगे है. यार्ड में सिपाही की तैनाती के साथ प्लेटफॉर्म पर भी लाइन लगा सप्तक्रांति, पवन समेत अन्य ट्रेनों में यात्री को चढ़ाया जा रहा है.
यूटीएस काउंटर पर उत्पात मचाते युवक पकड़ाया : यूटीएस काउंटर पर सोमवार की शाम करीब तीन बजे सिविल ड्रेस में तैनात आरपीएफ के जवान ने एक युवक को पकड़ा. पकड़े गये युवक मोतिहारी का रहने वाला था. वह मुम्बई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जंकशन पहुंचा था. ट्रेन छुट जाने के डर से वह जल्दबाजी कर टिकट लेने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, जब लाइन में लगे यात्री विरोध किये, तब आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में आरपीएफ ने छानबीन व पूछताछ करने के बाद युवक को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version