profilePicture

हत्या के कारणों को ढूंढ़ रही है अहियापुर पुलिस

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के राकेश पासवान हत्याकांड में पुलिस कई बिंदुआें पर जांच कर रही है. पुलिस की निगाह हत्या से पूर्व फोन करनेवाले पर है. पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकलवा रही है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 8:37 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के राकेश पासवान हत्याकांड में पुलिस कई बिंदुआें पर जांच कर रही है. पुलिस की निगाह हत्या से पूर्व फोन करनेवाले पर है. पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकलवा रही है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

बताया जाता है कि घटना के एक दिन पूर्व से हथौड़ी के एक अपराधिक चरित्र के व्यक्ति के इस क्षेत्र में रेकी करने की सूचना मिली है. उक्त व्यक्ति मृतक के ससुराल पक्ष का है.

हत्या के एक घंटे पूर्व से होटल पर रुके थे अपराधी : अपराधी घटना पूर्व चकमुहब्बत गांव स्थित एक होटल पर काफी देर रूके थे. डिस्कवर बाइक सवार तीन अपराधी इंदिरा नर्सिंग होम के समीप एक चाय दूकान पर रूके थे. अपराधी घर के समीप पहुंच कर पहले पड़ोसी सूरज को ढूंढ़ा. नहीं मिलने पर वे वापस लौट गये. इसके बाद ही राकेश के मोबाइल पर किसी परिचित ने फोन किया था.

राजा ठाकुर गिरोह से चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई : मृतक का राजा ठाकुर सहित कई अपराधिक छवि के लोगाें से विवाद चल रहा था. उसपर अगस्त माह में रून्नू प्रसाद यादव ने साथियों के साथ घर पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया था. वहीं कई लूट व छिनतई का आरोपी राजा ठाकुर से भी इसकी अदावत थी. राजा की मां ने भी अगस्त माह में राकेश पासवान के विरुद्ध गोलीबारी व बमबारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

सर, खुलेआम पिस्तौल लेकर घुमते हैं अपराधी : नगर डीएसपी आशीष आनंद व थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को स्थानीय युवकों ने मोहल्ले में अज्ञात लोगों के खुलेआम पिस्टल लेकर घूमने की बात बतायी. घटना के पहले भी यहां कई बार गोलीबारी हो चुकी है. कुछ ने तो दबी जुबान से मृतक द्वारा भी गैंग चलाये जाने की बात कही गयी है. दहशत का माहौल व्याप्त होने के कारण पुलिस कर रही है कैंप.

Next Article

Exit mobile version