इएस का एक बच्चा एसकेएमसीएच में भरती

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को एइएस से पीड़ित करजा पोखर चट्टी के चार वर्षीय अमीर रिजवी को भरती किया गया. वह तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. इस तरह यहां भरती बच्चों की संख्या 32 तक पहुंच गयी है. एसकेएमसीएच के पीयूसीआई वार्ड में सात बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को एइएस से पीड़ित करजा पोखर चट्टी के चार वर्षीय अमीर रिजवी को भरती किया गया. वह तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. इस तरह यहां भरती बच्चों की संख्या 32 तक पहुंच गयी है.

एसकेएमसीएच के पीयूसीआई वार्ड में सात बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें गंभीर रूप से बीमार शुभम कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, सुंदर खां, आरती, अमीर व अजमत शामिल हैं. अन्य बच्चों को अलग वार्ड में रखा गया है. सभी बच्चों को प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है. दिल्ली स्थित एनसीडीसी की टीम ने भी यहां पीड़ित बच्चों का जायजा लिया.

अस्तपालों में रहेंगे विशेषज्ञ

एनसीडीसी टीम के विशेषज्ञ एइएस से भरती मरीजों के इलाज की व्यवस्था देखने के लिए अस्पतालों में रहेंगे. इस दौरान वे बच्चों की बीमारी व इलाज की जानकारी एकत्र करेंगे. साथ ही बीमार बच्चों के सैंपल कलेक्शन को दिल्ली भेजेंगे. सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि केजरीवाल मातृसदन, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में इलाज की व्यवस्था को वे देखेंगे. वे 15 जुलाई तक शहर में रहेंगे. प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version