सबसे ज्यादा माओवाद प्रभावित जिलों में मुजफ्फरपुर भी शामिल

मुजफ्फरपुर: देश में 100 जिलों को अधिक नक्सल प्रभावित जिला माना गया है. इसमें 35 जिले को ए श्रेणी में रखा गया है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह जिले शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने बिहार की छह जिले सहित इन पैतीस जिलों में शामिल आंध्र प्रदेश के एक छत्तीसगढ़ के आठ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 8:34 AM

मुजफ्फरपुर: देश में 100 जिलों को अधिक नक्सल प्रभावित जिला माना गया है. इसमें 35 जिले को ए श्रेणी में रखा गया है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह जिले शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने बिहार की छह जिले सहित इन पैतीस जिलों में शामिल आंध्र प्रदेश के एक छत्तीसगढ़ के आठ, झारखंड के 16, महाराष्ट्र का एक, तेलगांना के एक व उड़ीसा का एक जिला शामिल हैं.

गृह मंत्रलय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इन प्रभावित जिलों के जीआइसी मैपिंग तैयार कर भेजने को कहा है. इन जिलों की आर्थिक स्थिति, दूर संचार की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा की स्थिति, जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था, प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा, उन क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस की स्थिति, शिक्षण संस्थानों की संख्या व व्यवस्था पर पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. केंद्र सरकार ने इस उद्देशय़ से यह रिपोर्ट मांगी है, जिलों की स्थिति सुधार कर नक्सल गतिविधियों पर काबू पाया जाये.

गृह मंत्रलय के इस पत्र के बाद अधिकारी हरकत में आ गये हैं. सभी संबंधित थानों को एक-एक पहलू पर ध्यान देते हुए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि सरकार गृह मंत्रलय को पूरी रिपोर्ट दी जा सके. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने बताया कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी थानेदार को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. जल्द ही मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

बिहार के ये जिले हैं शामिल

औरंगाबाद, जमुई, बांका, नवादा, गया, मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version