एंबीशन में चार अप्रैल से नये सत्र की शुरुआत

मुजफ्फरपुर: एंबीशन इंस्टीच्यूट के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि आइआइटी मेडिकल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा नये सत्र की शुरुआत चार अप्रैल से शुरू होगी. आइआइटी व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए शैक्षणिक माहौल बेहतर है. सभी विषयों के बेहतर शिक्षण हेतु विशेषज्ञ शिक्षक दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:43 AM
मुजफ्फरपुर: एंबीशन इंस्टीच्यूट के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि आइआइटी मेडिकल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा नये सत्र की शुरुआत चार अप्रैल से शुरू होगी.

आइआइटी व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए शैक्षणिक माहौल बेहतर है. सभी विषयों के बेहतर शिक्षण हेतु विशेषज्ञ शिक्षक दिल्ली के डॉ अरुण कुमार झा, रांची से ई राजकुमार राय, आइआइटी खड़गपुर के इ अभिषेक कुमार, दिल्ली के प्रफुल्ल कुमार, डाॅ जीएस प्रसाद, भुवनेश्वर से डॉ रमेश कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार, डाॅ दिनेश कुमार, एचएन चौधरी व डॉ अनिल कुमार छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करेंगे. मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है. यह सुविधा इंस्टीच्यूट के शाखा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version