बीआरएबीयू: डिग्री लेने के लिए महीनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे छात्र पहले रिजल्ट ने, अब रुला रही डिग्री

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने छात्रों को पहले रिजल्ट के लिए रुलाया, अब डिग्री के लिए रुला रहे हैं. विवि की परीक्षा में लेटलतीफी तो जग जाहिर है. अगर किसी तरह परीक्षा हो भी गयी, तो रिजल्ट के लिए छात्रों को हर सत्र में इंतजार करना पड़ता है. इस साल स्नातक पार्ट वन व टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:43 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने छात्रों को पहले रिजल्ट के लिए रुलाया, अब डिग्री के लिए रुला रहे हैं. विवि की परीक्षा में लेटलतीफी तो जग जाहिर है. अगर किसी तरह परीक्षा हो भी गयी, तो रिजल्ट के लिए छात्रों को हर सत्र में इंतजार करना पड़ता है. इस साल स्नातक पार्ट वन व टू का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
विवि में डिग्री पाना छात्रों के लिए सुखद सपने जैसा हो गया है. स्थिति एेसी हो गयी है कि 2013 में डिग्री के लिए एप्लाई किया और आज तक छात्रों को डिग्री के लिए दौड़ाया जा रहा है. डिग्री पाने के लिए छात्र व छात्राएं विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विवि उन्हें केवल टहला रहा है. छात्रों ने इसके लिए नियमानुसार शुल्क भी जमा कराये हैं. बावजूद उन्हें आसानी से डिग्री नहीं मिल पा रही है.
डिग्री के लिए निर्धारित है फीस :
स्नातक व पीजी के लिए 100 रुपये का चालान
वोकेशनल कोर्स के लिए 200 रुपये का चालान

Next Article

Exit mobile version