देशी तो बंद है ही, विदेशी भी नहीं मिली

पटना/मुजफ्फरपुर: राज्य में शुक्रवार से देशी, मसालेदार और चुलाई की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया. साथ ही ग्रामीण इलाके पूरी तरह से शराब मुक्त घोषित कर दिये गये हैं, जबकि शहरों में विदेश शराब भी नहीं मिल पायी. यानी पहला दिन पूरे राज्य में ‘ड्राइ-डे’ के तौर पर ही रहा. शुक्रवार को नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:47 AM
पटना/मुजफ्फरपुर: राज्य में शुक्रवार से देशी, मसालेदार और चुलाई की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया. साथ ही ग्रामीण इलाके पूरी तरह से शराब मुक्त घोषित कर दिये गये हैं, जबकि शहरों में विदेश शराब भी नहीं मिल पायी. यानी पहला दिन पूरे राज्य में ‘ड्राइ-डे’ के तौर पर ही रहा.
शुक्रवार को नगर निगम और नगर पर्षद क्षेत्र में बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीएल) को जो 656 दुकानें खोलनी थीं, वे नहीं खुल पायीं. बिवरेज काॅरपोरेशन महज 150 विदेशी शराब की दुकानों का लाइसेंस ले पाया, लेकिन इनमें से अधिकतर दुकानों में शराब की बिक्री शुरू नहीं हो पायी. यह जानकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने सचिवालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि सात-आठ दिनों में सभी नगर निगम और नगर पर्षद क्षेत्र में 656 दुकानें खुल जायेंगी.
शिवहर और बांका जिलों में खुलेगी दुकान : शिवहर और बांका जिलों में नगर निगम और नगर पर्षद क्षेत्र नहीं होने के कारण कोई विदेशी शराब की दुकान नहीं खुलेगी. हालांकि, प्रधान सचिव ने कहा कि इन दोनों जिला मुख्यालय में विदेशी शराब की दुकान खोलने पर पंचायत चुनाव के बाद विचार किया जायेगा.

इन दोनों में जिलों में कम-से-कम एक दुकान खोलने पर विभाग विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में देशी और विदेशी शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गयी है. वहीं, शहरी क्षेत्र में विदेशी शराब की बिक्री नियंत्रित रूप से होगी. पहले दिन विदेशी शराब दुकानों की लाइसेंस फीस, चलान समेत अन्य चीजें बीएसबीसीएल किसी कारण से उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में जमा नहीं कर पाया. कई जिलों में दुकानें खोलने के लिए जमीन या स्थान मिलने में दिक्कत आने के कारण भी दुकानें खोलने में दिक्कत आ रही है.

Next Article

Exit mobile version