जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने की सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा
मुजफ्फरपुर : लापता स्कूलों को खोजने की कवायद शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन इसके लिए अलर्ट हो गया है. शनिवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लापता स्कूलों की विस्तृत जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है.
लापता स्कूलों का पता नहीं चलने पर विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. प्रशासन की नजर में 34 स्कूल केवल नाम के चल रहे हैं.
इस संबंध में पूरी जानकारी तलब की गयी है. जिलाधिकारी ने स्कूलों के उत्क्रमण के लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जतायी. फिर सभी अधिकारियों को उत्क्रमण लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. औराई, मुशहरी व पारू प्रखंड में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यायल में जमीन नहीं होने के कारण भवन निर्माण नहीं हुआ है.
डीपीओ एसएसए जियाउल होदा खां को तीनों प्रखंड मुख्यालय के आसपास जमीन तलाश कर भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती स्कूलों में भी इसका निर्माण किया जा सकता है. फिर, 2013 में जिले को अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण में परेशानियां हो रही है. इस कारण अधिकारियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी. जिलाधिकारी ने इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर प्राथमिकी की चेतावनी दी.
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के के शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जियाउल होदा खां व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी मौजूद थे.