Advertisement
रोटेशन पर मिल रही बिजली
मुजफ्फरपुर : 31 मार्च की शाम आये आंधी-पानी के बाद से जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. पहले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई फीडर के एक साथ ब्रेक डाउन हो जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही, लेकिन जब फॉल्ट ठीक कर फीडर को चालू किया गया. तब से आपूर्ति में ही […]
मुजफ्फरपुर : 31 मार्च की शाम आये आंधी-पानी के बाद से जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. पहले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई फीडर के एक साथ ब्रेक डाउन हो जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही, लेकिन जब फॉल्ट ठीक कर फीडर को चालू किया गया. तब से आपूर्ति में ही कटौती हो गयी है. दो दिनों से रामदयालु भिखनपुरा ग्रिड को 110 मेगावाट के बदले मात्र 60 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसी तरह की समस्या एसकेएमसीएच ग्रिड में भी है.
इस कारण शहरी क्षेत्र के फीडर को एक से डेढ़ घंटे के रोटेशन एवं ग्रामीण क्षेत्र के फीडर को दो से तीन घंटे के रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली की कम आपूर्ति होने से पानी का भी संकट गहराते जा रहा है. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी का कहना है कि ग्रिड को ही कम आपूर्ति है. इस कारण शहर को पहले से कम बिजली मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement