निगम में 14.51 करोड़ की रिकॉर्ड वसूली

मुजफ्फरपुर. नगर निगम ने इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ वसूली की है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स से 10.80 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन नगर निगम ने निर्धारित लक्ष्य से 26 लाख अधिक 11.06 करोड़ रुपये वसूली की है. इसके अलावा नगर निगम ने कुल 14.51 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 8:49 AM

मुजफ्फरपुर. नगर निगम ने इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ वसूली की है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स से 10.80 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन नगर निगम ने निर्धारित लक्ष्य से 26 लाख अधिक 11.06 करोड़ रुपये वसूली की है. इसके अलावा नगर निगम ने कुल 14.51 करोड़ की वसूली की है.

इसमें सबसे ज्यादा वसूली होल्डिंग टैक्स से हुई है. पिछले वर्ष भी होल्डिंग टैक्स में सबसे ज्यादा वसूली हुई थी, लेकिन कुल वसूली दस करोड़ के आसपास ही रह गयी थी. बेहतर वसूली होने पर सोमवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने टैक्स सेक्शन के अधिकारी व कर्मचारियों को टी-पार्टी दिया. इस मौके पर उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी वसूली के लिए प्राेत्साहित किया.

बता दें कि शहर में कुल 44270 रजिस्टर्ड होल्डिंग हैं. इसके अलावा नगर निगम को सरकारी बिल्डिंग, अॉफिस, स्टॉल, यान, विज्ञापन, मोबाइल टावर, सैरात, स्लॉटर हाउस, टेंपू, लाइसेंस आदि से आमदनी होती है.

Next Article

Exit mobile version