टेबुलेशन निदेशक के खिलाफ संघ ने खोला मोरचा

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में टेबुलेशन निदेशक के खिलाफ बिहार राज्य संबद्ध डिग्री शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने मोरचा खोल दिया है. मामले को लेकर संघ बीआरए बिहार विवि के कुलपति के नाम ज्ञापन दिया है. आरोप लगाया है कि टेबुलेशन कार्य में अनियमितता के कारण विवादित शिक्षक प्रो पीके सिन्हा को टीडीसी पार्ट-टू के टेबुलेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 8:52 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में टेबुलेशन निदेशक के खिलाफ बिहार राज्य संबद्ध डिग्री शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने मोरचा खोल दिया है. मामले को लेकर संघ बीआरए बिहार विवि के कुलपति के नाम ज्ञापन दिया है. आरोप लगाया है कि टेबुलेशन कार्य में अनियमितता के कारण विवादित शिक्षक प्रो पीके सिन्हा को टीडीसी पार्ट-टू के टेबुलेशन निदेशक पद से कार्यमुक्त किया जाए.
संघ के संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रो पीके सिन्हा का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. वर्षाें पहले टेबुलेशन कार्य में अनियमितता के कारण उन्हें रातों-रात टेबुलेशन रजिस्टर वापस ले लिया गया था. साथ ही उन्हें टेबुलेशन कार्य के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया था.

लेकिन टीडीसी पार्ट-टू में टेबुलेशन निदेशक के रुप में इनकी नियुक्ति हुई, जो कही न कही से संदेह उत्पन्न कर रहा है. बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सेमिनार के नाम पर दो लाख रुपये की राशि अग्रिम लेने के बाद सेमिनार का आयोजन नहीं कराया गया. और न तो उन रुपयों का समायोजन किया जा सका.