सूरत-ए-हाल: विवि के वेबसाइट पर है आधी-अधूरी जानकारी, रिजल्ट के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रहा विवि

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन रिजल्ट के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रहा है. विवि के वेबसाइट पर छात्रों के आधे-अधूरे रिजल्ट अपलोड किये हैं. इस पर छात्रों के केवल पास व फेल की जानकारी उपलब्ध है. अलग-अलग विषयों के नंबर जानने के लिए अभी छात्रों को कम से कम दो माह और इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:32 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि प्रशासन रिजल्ट के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रहा है. विवि के वेबसाइट पर छात्रों के आधे-अधूरे रिजल्ट अपलोड किये हैं. इस पर छात्रों के केवल पास व फेल की जानकारी उपलब्ध है. अलग-अलग विषयों के नंबर जानने के लिए अभी छात्रों को कम से कम दो माह और इंतजार करना होगा.
विवि का यह निर्णय दो लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के लिए सही नहीं है. स्नातक के सभी विषयों की परीक्षा पिछले साल सितंबर माह में शुरू हुई थी. इस साल जनवरी माह तक प्रायोगिक परीक्षा भी करा ली गयी. रिजल्ट को लेकर जब छात्रों ने हंगामा शुरू किया ताे आनन-फानन में विवि ने अपने वेबसाइट पर पास-फेल का रिजल्ट अपलोड कर दिया.
पास-फेल की मिल रही जानकारी
विवि के वेबसाइट पर अपलोड हुआ रिजल्ट केवल फेल व पास की जानकारी दे रहा है. छात्र राॅबिन ने बताया कि विवि ने रिजल्ट तो निकाल दिया, लेकिन उस रिजल्ट को लेकर अभी भी छात्रों के मन में दुविधा है. वेबसाइट पर पूर्णांक व प्राप्तांक के नंबर ही पता चल पा रहे हैं.
अगर छात्र किसी विषय में फेल है तो उसे इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है. इसके लिए कम से कम दो माह और इंतजार करना हाेगा. इतना ही नहीं, हजारों छात्रों का रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर अबतक अपलोड ही नहीं किया गया है.
छात्रों ने किया था हंगामा
तीन माह पहले रेलवे की वैकेंसी जब निकली थी तो छात्रों ने रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा मचाया था. परीक्षा विभाग पर ताले तक जड़ दिये गये थे. इस पर कुलपति ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही रिजल्ट निकलेगा, लेकिन रिजल्ट देर से निकला. और, अबतक उन्हें अंकपत्र नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version