अग्निवीर जीडी के लिए समस्तीपुर के 750 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

750 candidates of Samastipur ran for Agniveer GD

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:20 PM

फोटो : माधव 25 से 28

:: क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग (सेना मेडल) ने की भर्ती प्रक्रिया की मॉनिटरिंग, रात्रि 12.30 से शुरू हुई प्रक्रिया

:: 1.6 किलोमीटर दौड़, बीम, जिग-जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार कर युवाओं ने दिखाया दमखम, आज से शुरू होगी मेडिकल जांच की प्रक्रिया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित हो रही अग्निवीर बहाली के पहले दिन बुधवार को समस्तीपुर के अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए अपना दमखम दिखाया. अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 750 युवाओं ने हिस्सा लिया. रात्रि करीब 12.30 बजे भर्ती रैली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. रात्रि एक बजे मार्शलिंग एरिया में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तवजों की जांच की गयी. अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया. इसके बाद उन्हें बैचिंग एरिया में प्रवेश कराया गया. अधिक गर्मी होने के कारण अलग-अलग बैच बनाकर अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह चार बजे शुरू करायी गयी. 1.6 किलोमीटर दौड़ में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. जो अभ्यर्थी पहले और दूसरे राउंड में छंटते गये. उन्हें बगल में की गयी बैरिकेडिंग के माध्यम से बाहर निकाला गया. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया. दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम व जिग-जैग बैलेंस और 09 फुट खड्डे को पार करना पड़ा. इसके पश्चात अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों का मूल्यांकन व उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी. गुरुवार से सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सेना के डॉक्टरों की टीम पहुंची है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन किया जाएगा.

क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग (सेना मेडल) भी बहाली के पहले दिन रैली स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने सेना बहाली की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया व रैली स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए मुहैया करायी जा रही सुविधाओं व व्यवस्था को देखा. उन्होंने रैली स्थल तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिये. गुरुवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर बहाली में शामिल होंगे.

शाम से ही शुरू हो गया था अभ्यर्थियों का जुटान

बुधवार से शुरू हुई रैली के लिए मंगलवार की संध्या करीब छह बजे से ही अभ्यर्थियों का भर्ती स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था. यहां सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर व जिला प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों के विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. अभ्यर्थियों के लिए गर्मी से बचने को लेकर ठंडे पानी के टैंकर, मेडिकल टीम की तैनाती और कूल रूम की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version