750 अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए दिखायी प्रतिभा
750 अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए दिखायी प्रतिभा
-आज अग्निवीर ट्रेड्समैन और कल कार्यालय सहायक, एसकेटी और टेक्निकल के लिए होगी बहाली -इनमें आठ जिलों के अभ्यर्थी एक साथ लेंगे हिस्सा, दलालों से सावधान रहने के लिए दी गयी सलाह मुजफ्फरपुर. चक्कर मैदान में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से चल रहे अग्निवीर बहाली में रविवार को सीतामढ़ी, मधुबनी और शिवहर जिले के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए. 750 अभ्यर्थियों ने पूरा दमखम दिखाया. इसमें से 45 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली. सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के निदेशक ने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित है. इसमें धोखेबाजी की कोई भी गुंजाइश नहीं है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे दलालों के झांसे में न आएं. अपनी काबलियत पर विश्वास रखकर इसमें शामिल हों. रैली ग्राउंड पर अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के युवाओं में विश्व की उच्चतम परंपराओं वाली भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश सेवा के प्रति जोश, जुनून एवं जज्बा साफ नजर आता है. अलग- अलग जिलों से इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों ने इस नये रिक्रूटिंग सिस्टम के प्रति संतोष जाहिर करते हुये इन सकारात्मक बदलावों की भरपूर सराहना की. सोमवार को अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं) और अग्निवीर (आठवीं) श्रेणी के लिए पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चम्पारण (बेतिया), समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगें. इसके बाद 17 से 19 जुलाई तक तीन दिनों का समय रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल की प्रक्रिया 23 जुलाई तक पूरी की कर ली जाएगी. 24 जुलाई को बहाली का समापन हो जाएगा. गलत जानकारी देने के कारण बहाली से बाहर हो रहे कई अभ्यर्थी : अग्निवीर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन के क्रम में एनसीसी के ए, बी और सी सर्टिफिकेट के साथ ही स्पोट्स का प्रमाणपत्र का गलत विवरण देने के कारण शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण होने के बाद भी कई अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान बाहर कर दिया गया. उन्हें कहा गया कि जो प्रमाणपत्र उनके पास हो. उसी का जिक्र आवेदन में करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है