दाउदपुर कोठी व गन्नीपुर में पानी के लिए हाहाकार
दाउदपुर कोठी व गन्नीपुर में पानी के लिए हाहाकार- सप्लाई वाटर पंप खराब होने से बिगड़ी स्थिति- दोपहर में पंप की मरम्मत के बाद सामान्य हुई स्थितिसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर गर्मी आते ही पानी का संकट गहराने लगा है. दाउदपुर कोठी व आइटीआइ गन्नीपुर का पंप खराब होने के कारण इससे जुड़े इलाकों में बुधवार को […]
दाउदपुर कोठी व गन्नीपुर में पानी के लिए हाहाकार- सप्लाई वाटर पंप खराब होने से बिगड़ी स्थिति- दोपहर में पंप की मरम्मत के बाद सामान्य हुई स्थितिसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर गर्मी आते ही पानी का संकट गहराने लगा है. दाउदपुर कोठी व आइटीआइ गन्नीपुर का पंप खराब होने के कारण इससे जुड़े इलाकों में बुधवार को पानी के लिए हाहाकार की स्थिति थी. इस इलाके के सैकड़ों परिवार नगर निगम के पानी पर आश्रित हैं. लोग सुबह से ही नल के पास बाल्टी लेकर पानी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे. इस कारण इन इलाकों में लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी. पंप खराब की सूचना पर जल कार्य विभाग के कर्मियों ने दोपहर में दोनों पंपों को दुरुस्त किया. दोपहर में पानी की सप्लाई शुरू हुई. नल से पानी गिर रहा था लेकिन उसमें फोर्स नहीं था. शाम को इन इलाकों में पानी की स्थिति सामान्य हुई. पानी को तरस रहे दर्जनों परिवारवार्ड 41 कन्हौली डीह मुस्लिम टोला में करीब 60 से अधिक परिवार पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. इस क्षेत्र में एक भी सरकारी नल व चापाकल नहीं है. टोला की करीब एक दर्जन महिलाओं ने बुधवार को निगम में जल कार्य अधीक्षक से शिकायत की. शिकायत करने गयी नसीमा अख्तरी, सबाना खातून, खलीफा खातून ने बताया कि उनकी बस्ती में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें अपने घर से दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. गर्मी बढ़ने से स्थिति बहुत ही खराब है. ऐसे में पानी की अविलंब कोई व्यवस्था की जाये. जब तक नल व चापाकल नहीं लग जाता, तब तक वहां पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जाये. जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने महिलाओं को अश्वस्त किया कि स्थल निरीक्षण कर उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा.