गायघाट में 751 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

गायघाट में 751 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:41 PM

फोटो

गायघाट. रामनवमी के मौके पर हनुमाननगर गांव में जगपति हरिहर छत्तर राधाकृष्ण साकेत धाम में 12वां वार्षिकोत्सव में राम चरित मानस पाठ व अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 751 कन्याओं ने गाजे-बाजे के बीच कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा हनुमाननगर हनुमान मंदिर से निकल बेनीबाद स्थित बागमती नदी से जलबोझी कर मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान 24 घंटे का हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जायेगा. साथ ही रामायण पाठ भी शुरू होगा. मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जलधारी बाबा, किशोरी राय, विद्यापति ठाकुर, रंजीत ठाकुर, वीर शर्मा, पंकज कुमार, कमलदेव राय, राम लखन राय, गणेश, मुन्ना, संजीत राय, राजकिशोर राय, हरिवंश राय, लालू राय, मिथिलेश राय, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version