कुष्ठ रोगी लें कल्याण योजना का लाभवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर कुष्ठ रोगियों के मार्गदर्शन के लिए बुधवार को सम उत्त्थान की ओर से आर्य समाज मंदिर में बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने कहा कि कुष्ठ रोगी अपने अंदर की हीन भावना का त्याग कर उपचार कराएं. किसी तरह की समस्या होने पर रोगी सम उत्थान से संपंर्क कर सकते हैं . कुष्ठ कल्याण योजना के तहत ग्रेड टू के कुष्ठ रोगियों के लिए प्रतिमाह 1500 भरण-पोषण व कौशल विकास के लिए तीन सौ रुपया स्वीकृत है. रोगियों को इसका लाभ लेना चाहिए. रोगी भिक्षाटन व नशा का शिकार नहीं हो, इसका ख्याल रखे. वक्ताओं ने कहा कि सूबे के 38 जिलों में कुष्ठ योजना का प्रचार प्रसार हुआ है. इस कार्य में लेप्रोसी सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बैठक में सोमेश्वर दूबे, रामबराई सा, ब्रजकिशोर प्रसाद सहित कई लोग बैठक में मौजूद थे.
कुष्ठ रोगी लें कल्याण योजना का लाभ
कुष्ठ रोगी लें कल्याण योजना का लाभवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर कुष्ठ रोगियों के मार्गदर्शन के लिए बुधवार को सम उत्त्थान की ओर से आर्य समाज मंदिर में बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने कहा कि कुष्ठ रोगी अपने अंदर की हीन भावना का त्याग कर उपचार कराएं. किसी तरह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है