पारू में लगी आग, एक दर्जन घर जले प्रतिनिधि4पारूथाना के उसती गांव में अचानक आग लगने से एक दर्जन घर समेत जल गये. इसमें रखे करीब छह लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गयी. आग लगने से ग्रामीणों का कष्ट बढ़ गया है. जानकारी हो कि बुधवार के दोपहर में उसती गांव के दीनानाथ सहनी के घर से अचानक आग के लपटे उठी. ग्रामीण ने आग पर काबू पाते तब तक इंदु देवी, अमित सहनी ,नारायण सहनी ,अवधेश सिंह, रंजन देवी समेत बारह लोगों का घर जलकर राख हो गया. जिससे छह लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गया. आग पर ग्रामीणों ने ही अपने स्तर से काबू पा लिया. दूसरी ओर देवरिया थाना के बंदी गांव में दोपहर 12 बजे भी अचानक आग लगने से हरिहर पासवान, उपेंद्र पासवान, रूदल पासवान, रामएकबाल पासवान, भोनू पासवान ,तुलसी पासवान समेत तीन लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गया. आग पर ग्रामीण काबू करना चाहा, मगर आग बेकाबू देख थानाध्यक्ष राजेश कुमार, समाज सेवी, राजकिशोर राम ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया. लगभग आग लगने के एक घंटे बाद एक बजे दिन में पहुंच आग पर काबू पाया. वहीं इस बाबत अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने सभी अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कर लिया गया. जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
पारू में लगी आग, एक दर्जन घर जले
पारू में लगी आग, एक दर्जन घर जले प्रतिनिधि4पारूथाना के उसती गांव में अचानक आग लगने से एक दर्जन घर समेत जल गये. इसमें रखे करीब छह लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गयी. आग लगने से ग्रामीणों का कष्ट बढ़ गया है. जानकारी हो कि बुधवार के दोपहर में उसती गांव के दीनानाथ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है