बिजली विभाग के आठ लाख के तार को फूंका सबहेड- सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी चौर की घटनामजदूरों से मारपीट, 78 सौ की लूट बाइक को किया क्षतिग्रस्त, जान मारने की धमकीग्रामीणों का दावा, जमीन मालिक को फंसाने की साजिश फोटोमीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी चौर में बिजली विभाग के आठ लाख रुपये के बेसकीमती तार को मंगलवार की देर रात फूंक दिया गया. एलएनटी की ओर से यह तार को कांटी पावर ग्रिड से दरभंगा तक लगाया जाना था. इसको लेकर टेंगरारी चौर में नीतेश कुमार के जमीन में बिजली टावर बनाकर फाउंडेशन का काम चल रहा था. इसी बीच जमीन के मालिक मंगलवार को वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजा का दो किस्त मिल गया है. आखिरी किस्त मिलेगा तो काम होने देंगे. काम रोक देने पर दोनों पक्ष में जमकर विवाद हुआ. बिजली का काम कर रहे बिजली स्टाफ मो शाबीर अली के साथ मारपीट हुई. 75 सौ रुपया लूट ली. बाइक को क्षतिग्रस्त दी. जान से मारने की धमकी दी. बात यहीं खत्म नहीं हुई. किंतु देर रात्रि को विद्युतीकरण के लिए रखे गये 220 केवीए के दो ड्रम बेशकीमती तार को रहस्यमय तरीके से आग के हवाले कर दिया. इस तार की कीमत एफआइआर में आठ लाख रुपये बतायी गई है. हालांकि आग किसने लगाया? इसको लेकर विरोधाभाषी चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि भूस्वामी को फंसाने के लिए ऐसा हुआ है. मामले में मो शाबीर अली के बयान पर नीतेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार की सुबह आग्निशमन दस्ता ने आग को काबू में किया. सिवाइपट्टी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
Advertisement
बिजली विभाग के आठ लाख के तार को फूंका
बिजली विभाग के आठ लाख के तार को फूंका सबहेड- सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी चौर की घटनामजदूरों से मारपीट, 78 सौ की लूट बाइक को किया क्षतिग्रस्त, जान मारने की धमकीग्रामीणों का दावा, जमीन मालिक को फंसाने की साजिश फोटोमीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी चौर में बिजली विभाग के आठ लाख रुपये के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement