बैग में ब्लेड मार डेढ़ लाख उड़ाये

मुजफ्फरपुर: एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में जगन्नाथ झा के झोला में ब्लेड मार अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. जगन्नाथ झा मुशहरी के जलालपुर गांव के रहने वाले हैं और मुशहरी थाना में जमादार के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने घटना की सूचना पर नगर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:26 AM
मुजफ्फरपुर: एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में जगन्नाथ झा के झोला में ब्लेड मार अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. जगन्नाथ झा मुशहरी के जलालपुर गांव के रहने वाले हैं और मुशहरी थाना में जमादार के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने घटना की सूचना पर नगर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जगन्नाथ झा ने बताया कि वे अपनी पत्नी इंदू देवी, बहू सुस्मिता व बेटे के साथ बैंक पहुंचे और काउंटर नंबर चार से अपने खाता से एक लाख 83 हजार रुपये निकाले. इस दौरान उनकी पत्नी पांच नंबर काउंटर से रुपये निकाल रही थी. इसके बाद उन्होंने डेढ़ लाख रुपये झोला में और 33 हजार रुपये दूसरे बैग में रखा. इसके बाद वे दूसरे काउंटर पर गये और रुपये जमा करने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे थे. इसी दौरान उनके झोला में ब्लेड मार कर किसी ने डेढ़ लाख रुपये निकाल लिया. जब काउंटर पर बैठे अधिकारी ने रुपये मांगे तो उन्होंने रुपये निकालने के लिए झोला में हाथ डाला, लेकिन झोला फटा हुआ था और उसमें रुपये नहीं थे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह बैंक से रुपये निकाल कर रहे थे, उस वक्त दो युवक उनके पास खड़े थे.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज. पुलिस ने जगन्नाथ झा से पूछताछ करने के बाद करीब एक घंटा तक बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में बगल में खड़े दोनों युवकों की जगन्नाथ झा ने पहचान की. पुलिस दोनों युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Next Article

Exit mobile version