मोबाइल एप ‘ड्राइ बिहार’ से कमिश्नर तैयार करेंगे मद्य निषेध का रिकॉर्ड

मुजफ्फरपुर: मद्य निषेध को लेकर प्रशासन को अब प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार करनी है. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने एक नयी पहल की है. उन्होंने ‘ड्राइ बिहार’ के नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है. इसके माध्यम से वे मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण में मद्य निषेध के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:26 AM
मुजफ्फरपुर: मद्य निषेध को लेकर प्रशासन को अब प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार करनी है. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने एक नयी पहल की है.

उन्होंने ‘ड्राइ बिहार’ के नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है. इसके माध्यम से वे मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण में मद्य निषेध के तहत प्रतिदिन होने वाली गिरफ्तारी, जब्त की गयी देशी व विदेशी शराब एवं नशामुक्ति केंद्र में आये मरीजों की संख्या का रिकॉर्ड प्राप्त करेंगे. इसके तहत बुधवार को सभी छह जिलों के जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ व मुजफ्फरपुर के एसपी रंजीत कुमार मिश्रा को इस एप से जोड़ दिया गया है. जल्दी ही अन्य पांच जिलों के एसएसपी या एसपी को इससे जोड़ दिया जायेगा.

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि फिलहाल इस एप की सुविधा अधिकारियों को ही दी गयी है. यदि यह सफल रहा तो आने वाले दिनों में आम आदमी भी इससे जुड़ कर शराब खरीद-बिक्री जैसी सूचनाएं दे सकेंगे. इसके लिए ‘ड्राइ बिहार’ को गूगल से जोड़ा जायेगा. गूगल से जुड़ने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version