Bihar : मुजफ्फरपुर में जीप पलटी, 4 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अन्तर्गत झपहा गांव के पास बीती देर रात एक जीप के सड़क के किनारे खड़ी एक पिकअप वैन में पीछे से ठोकर मार देने से जीप पर सवार चार लोगों की घटना स्थल मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:18 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अन्तर्गत झपहा गांव के पास बीती देर रात एक जीप के सड़क के किनारे खड़ी एक पिकअप वैन में पीछे से ठोकर मार देने से जीप पर सवार चार लोगों की घटना स्थल मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

चार लोगों की मौत

अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने आज बताया कि मरने वालों के नाम कमरुद्दीन, निशा खातून, मोहम्मद अनवर अली और जीप चालक मोहम्मद इजरायल हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिये तथा शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है.

मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रहे थे

चिरंतरंजन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप पर सवार सभी लोग मुंबई से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे जहां से वे औराई थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव जा रह थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोगों को सोचने का मौका ही नहीं मिला. अनियंत्रित होने के बाद जीप ने पिकअप वैन को टक्कर मारी थी.

Next Article

Exit mobile version