भतीजी की शादी में आया था कमरुद्दीन का परिवार
भतीजी की शादी में आया था कमरुद्दीन का परिवार फोटो : माधव – मुंबई से भतीजी के लिए उपहार लेकर आये थे- चालक को गाड़ी तेज चलाने से मना किया था- मृतक के परिजनों से मिले औराई विधायकसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुरभतीजी के शादी में शरीक होने के लिए कमरुद्दीन का परिवार मुंबई से एक वर्ष बाद […]
भतीजी की शादी में आया था कमरुद्दीन का परिवार फोटो : माधव – मुंबई से भतीजी के लिए उपहार लेकर आये थे- चालक को गाड़ी तेज चलाने से मना किया था- मृतक के परिजनों से मिले औराई विधायकसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुरभतीजी के शादी में शरीक होने के लिए कमरुद्दीन का परिवार मुंबई से एक वर्ष बाद अपने घर आ रहा था. उसके साथ वहां पर साथ काम कर रहे परिवार के सभी संबंधी भी आ रहे थे. उसकी भतीजी की शादी पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी पनौरा गांव निवासी अपने ही भगीना से 9 अप्रैल को होने वाली थी. भतीजी को देने के लिए परिवार के सभी सदस्य व संबंधी मुंबई से ही उपहार खरीद कर लाये थे. वे लोग बुधवार की देर रात मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. परिवार व संबंधी के सदस्य की संख्या अधिक थी, इसलिए सभी लोग एक कमांडर जीप कियारे पर लेकर घर जाने के लिए उसमें बैठ गये. वहां से गाड़ी से चलने के बाद चालक के झपकी लेने पर अरमान ने चालक को धीरे चलने को कहा था, लेकिन वह उसकी बातों को अनसुना कर गाड़ी तेज चलाते रहा. अहियापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास एनएच 77 पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें चालक सहित कमरुद्दीन दंपती व उसके एक संबंधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर गश्ती में अहियापुर पुलिस को मामले की सूचना मिली. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी मृतक व घायल को एसकेएमसीएच पहुंचाया. औराई विधायक सुरेंद्र राय ने एसकेएमसीएच पहुंच कर मृतक के परिवार को सांत्वना दी. औराई के पंचायत सचिव ने परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये दिये.