मारवाड़ी समुदाय 10 को मनायेगा तीज गणगौर
मारवाड़ी समुदाय 10 को मनायेगा तीज गणगौरवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मारवाड़ी समुदाय 10 अप्रैल को तीज गणगौर महोत्सव का आयोजन करेगा. महोत्सव के लिए मारवाड़ी युवा मंच की अोर से सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में 9 अप्रैलको मूर्ति की स्थापना होगी. संयोजक रोशन नाथानी ने कहा कि 10 अप्रैल की सुबह से पूजा अर्चना का […]
मारवाड़ी समुदाय 10 को मनायेगा तीज गणगौरवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मारवाड़ी समुदाय 10 अप्रैल को तीज गणगौर महोत्सव का आयोजन करेगा. महोत्सव के लिए मारवाड़ी युवा मंच की अोर से सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में 9 अप्रैलको मूर्ति की स्थापना होगी. संयोजक रोशन नाथानी ने कहा कि 10 अप्रैल की सुबह से पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा. सुबह से शाम तक महिलाएं आकर गणगौर भगवान की पूजा करेंगी. इसी दिन शाम को मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा.