स्कूलों को भेजी जा रही परभ्रिमण राशि

स्कूलों को भेजी जा रही परिभ्रमण राशि – मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना से घुमाया जाएगा बच्चों को – जिले के 1392 मध्य विद्यालयों को मिलेंगे 20-20 हजार संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मध्य विद्यालयों के बच्चों को पहली बार राज्य के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को भ्रमण कराया जायेगा, ताकि वे अपने इतिहास से सीख ले सकें. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

स्कूलों को भेजी जा रही परिभ्रमण राशि – मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना से घुमाया जाएगा बच्चों को – जिले के 1392 मध्य विद्यालयों को मिलेंगे 20-20 हजार संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मध्य विद्यालयों के बच्चों को पहली बार राज्य के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को भ्रमण कराया जायेगा, ताकि वे अपने इतिहास से सीख ले सकें. विभाग की ओर से 1392 मध्य विद्यालयों को 20-20 हजार रुपये की राशि के लिए निर्गत की जा रही है. यह राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत पहली बार मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भ्रमण का मौका दिया जा रहा है. सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र में किसी ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करायें और उसके बारे में जानकारी दें. इससे बच्चों को बिहार की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानने का मौका मिलेगा. सरकार ने इस संबंध में मार्गदर्शन जारी करने के साथ ही जिले में कुल 1392 स्कूलाें के लिये दो करोड़ 78 लाख 40 हजार रुपये निर्गत कर दिया है. इसके लिये सरकार ने एक विद्यालय पर 20 हजार रुपये की धनराशि निर्गत की है. शिक्षा विभाग की योजना लेखा शाखा ने प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान शाखा को राशि भेज दी है. इस संबंध में डीपीओ योजना लेखा ने डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर सभी चिन्हित विद्यालयों के शिक्षा समिति के खाते में आरटीजीएस से राशि भेजने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version