profilePicture

वश्वि स्वास्थ्य दिवस पर मनाया बीट डायबिटीज डे

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मनाया बीट डायबिटीज डे रेडक्राॅस परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को इंडियन रेडक्राॅस में बीट डायबिटीज डे मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के समय में डायबिटीज बड़ी समस्या है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मनाया बीट डायबिटीज डे रेडक्राॅस परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को इंडियन रेडक्राॅस में बीट डायबिटीज डे मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के समय में डायबिटीज बड़ी समस्या है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. वैसे लोग जो डायबिटीज से पीड़ित हैं, उन्हें बीमारी के नियंत्रण के लिए शारीरिक मेहनत करनी चाहिए. अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोटापा पर नियंत्रण, अत्यधिक वसायुक्त व मीठे पदार्थों के सेवन से परहेज कर हम इस रोग से मुक्ति पा सकते हैं. वक्ताओं ने तनावमुक्त जीवन जीने, योगा व प्राणायाम करने की भी सलाह दी. इस मौके पर रेड क्रास के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधेश्याम पांडेय व डॉ गोविंद मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version