साई मिलेनियम का छात्रवृत्ति टेस्ट नौ अप्रैल को
साई मिलेनियम का छात्रवृत्ति टेस्ट नौ अप्रैल को फोटो : मुजफ्फरपुर. रामदयालु स्थित साई मिलेनियम स्कूल में नौ अप्रैल को छात्रवृत्ति टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. यह टेस्ट गरीब व पिछड़े परिवार के बच्चों के लिए विशेष तौर पर आयोजित की गयी है. टेस्ट एमसीक्यू टाइप का होगा. टेस्ट में बैठने के लिए एडमिट कार्ड […]
साई मिलेनियम का छात्रवृत्ति टेस्ट नौ अप्रैल को फोटो : मुजफ्फरपुर. रामदयालु स्थित साई मिलेनियम स्कूल में नौ अप्रैल को छात्रवृत्ति टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. यह टेस्ट गरीब व पिछड़े परिवार के बच्चों के लिए विशेष तौर पर आयोजित की गयी है. टेस्ट एमसीक्यू टाइप का होगा. टेस्ट में बैठने के लिए एडमिट कार्ड स्कूल से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दी. बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जायेगी, जो पूरी तरह से वाई-फाई होगी.