हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति गठित- वीसी होंगे सलाहकार समिति के अध्यक्ष- एडवाइजरी कमेटी में शामिल किये गये कई विभागों के एचओडीसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया. वीसी सलाहकार समिति के अध्यक्ष होंगे. इनके अलावा एडवाइजरी सदस्य के रूप में संकायाध्यक्ष मानविकी, सामाजिकी विभाग के डीन, हिंदी व अंग्रेजी विभाग के एचओडी सहित प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय व डीओ डॉ कल्याण झा को नामित किया गया है. निदेशक के रूप में हिंदी विभाग की डॉ कुमकुम राय, उप निदेशक डॉ पी विक्रम, सहायक निदेशक डॉ राजीव कुमार को समीक्षा प्रकाशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यसमिति में सदस्य के रूप में आरडीएस कॉलेज के डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, एकेडमिक स्टाफ के उप निदेशक डॉ राजीव कुमार झा, एमडीडीएम कॉलेज की डॉ पूनम सिंह, चंदौली के डॉ दशरथ प्रजापति, माेतीपुर के डॉ शब्द शाह, विवि के ऊर्दू विभाग के डॉ आले जफर, संस्कृत विभाग के डॉ मनीष कुमार व एमएस कॉलेज मोतिहारी के डॉ अरुण कुमार को मनोनीत किया गया है. विवि सहित काॅलेजों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग हो, इसके लिए हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति के गठन की प्रक्रिया की शुरुआत कुछ दिनों पूर्व प्रॉक्टर ने की थी.
हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति गठित
हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति गठित- वीसी होंगे सलाहकार समिति के अध्यक्ष- एडवाइजरी कमेटी में शामिल किये गये कई विभागों के एचओडीसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को हिंदी माध्यम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया. वीसी सलाहकार समिति के अध्यक्ष होंगे. इनके अलावा एडवाइजरी सदस्य के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है