विधायक ने किया राहत का वितरण
विधायक ने किया राहत का वितरणकुढ़नी. नयाटोला के अग्निपीड़ितों की सुधि लेने गुरूवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता पहुंचे. सीओ नीरज कुमार की मौजूदगी में पीड़ितों का हाल जाना. पीड़ित गणेश सहनी, मुकेश सहनी व महेश सहनी को विधायक ने अपने हाथों सहायता राशि दी. बुधवार की रात इन लोगों के घर जल गये थे. […]
विधायक ने किया राहत का वितरणकुढ़नी. नयाटोला के अग्निपीड़ितों की सुधि लेने गुरूवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता पहुंचे. सीओ नीरज कुमार की मौजूदगी में पीड़ितों का हाल जाना. पीड़ित गणेश सहनी, मुकेश सहनी व महेश सहनी को विधायक ने अपने हाथों सहायता राशि दी. बुधवार की रात इन लोगों के घर जल गये थे. मौके पर सीआई सुरेंद्र पासवान, रामसिरताज सहनी, बजरंग पासवान, सुरेश कुमार, शैलेष साह आदि थे. दुष्कर्म का विरोध करने पर जख्मी कियाकुढ़नी. दुष्कर्म का विरोध करने पर दो युवकों ने महिला की लात-घूसे से पिटाई कर दी. घटना तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौड़ा गांव की है. दो अप्रैल की दोपहर हुई घटना में पीड़िता के फर्द बयान पर गुरूवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें गांव के मो नसरुद्दीन के पुत्र मो लड्डू व मो सिड्डू को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक घटना के दिन घर के सभी लोग मुखिया के नामांकन में गये थे. इसी बीच दोनों घर में घुस गये और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उनलोगों ने जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारा-पीटा. चिल्लाने पर ससुर व अन्य लोग पहुंचे तो उसकी इज्जत बची. दोनों ने केस नहीं करने की धमकी दी. कहा कि ऐसा करने पर जान से मार देंगे. विधायक ने की चादरपोशीकुढ़नी. मनकौली स्थित पहाड़ खां पोखर पर गुरुवार को वार्षिक उर्स शुरू हुआ. वहां गुलाम अली शाह की मजार पर विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने चादरपोशी की. इसके बाद उन्होंने सूबे में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक ने मजार पर अपने कोष से चापाकल गड़वाने की घोषणा की.