– रोजगार परक शक्षिा दे रहा लौटन बुद्धा आईटीआई
– रोजगार परक शिक्षा दे रहा लौटन बुद्धा आईटीआईफोटो- विज्ञापन की खबर मुजफ्फरपुर. शहर के पताही चौक पर स्थित लौटन बुद्धा आईटीआई रोजगार परक शिक्षा दे रहा है. छात्र यहां पर मैट्रिक व इंटर के बाद नामांकन ले सकते हैं. दो वर्षीय आईटीआई कोर्स में नामांकन के बाद उन्हें थ्योरी व प्रैक्टिक्ल क्लासेज की उत्तम […]
– रोजगार परक शिक्षा दे रहा लौटन बुद्धा आईटीआईफोटो- विज्ञापन की खबर मुजफ्फरपुर. शहर के पताही चौक पर स्थित लौटन बुद्धा आईटीआई रोजगार परक शिक्षा दे रहा है. छात्र यहां पर मैट्रिक व इंटर के बाद नामांकन ले सकते हैं. दो वर्षीय आईटीआई कोर्स में नामांकन के बाद उन्हें थ्योरी व प्रैक्टिक्ल क्लासेज की उत्तम व्यवस्था दी जाएगी. छात्रों के लिए समृद्ध लैब एवं उच्च शिक्षित योग्य इंस्ट्रक्चर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे की यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्र सरकारी एवं गैर सरकारी सेक्टर में अच्छे पदों पर नाैकरी पा सके. संस्थान के निदेशक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाहर के छात्रों के लिए उत्तम छात्रावास की व्यवस्था है. इसके लिए छात्र व अभिभावक संस्थान का निरीक्षण कर हाल जान सकते है. मेधावी व आर्थिक रूप से कमजाेर छात्रों के लिए स्कालरशिप की व्यवस्था की गई है. जिससे की गरीब छात्र परिवार व संस्थान का नाम रौशन कर सके.