पति की पिटाई के बाद महिला पहुंची थाने
पति की पिटाई के बाद महिला पहुंची थानेमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के ब्रहपुरा मुहल्ला में रहने वाली सुधा कुमारी ने थाने में अपने पति प्रशांत कुमार, भैंसूर प्रभात कुमार व गोतनी निक्की देवी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. सुधा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके पति उसके साथ मारपीट किया […]
पति की पिटाई के बाद महिला पहुंची थानेमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के ब्रहपुरा मुहल्ला में रहने वाली सुधा कुमारी ने थाने में अपने पति प्रशांत कुमार, भैंसूर प्रभात कुमार व गोतनी निक्की देवी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. सुधा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके पति उसके साथ मारपीट किया करते है. गुरुवार को भी उसकी इतनी पिटाई किया कि वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. उसने बताया कि उसकी शादी 2009 में प्रशांत के साथ हुई थी. इसके बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. महिंद्रा शे रुम के गार्ड को चोरी के आरोप में लिया हिरासत में मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना पुलिस ने महिद्रा शो रुम में हुई चोरी की घटना मामले में उसके नाइट गार्ड अमिताभ अंजय को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि चोरी की घटना 18 मार्च को हुई थी. इसके बाद पटना से एफएसएल की टीम को जांच के लिये बुलाया गया था. गुरुवार को एफएसएल की टीम महिंद्रा शो रुम जांच करने पहुंची. जांच के दौरान कुछ साक्ष्य मिलने के बाद ही गार्ड को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि शो रुम में दो लाख से अधिक रुपया नगद समेत कई कीमती सामग्री की चोरी हुई थी.