ट्रक से भिड़ी जीप चार की मौत

मुजफ्फरपुर :अहियापुर के महमदपुर गांव के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर कमांडर जीप व ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जीप (बीआर 31 ए 4422) पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चढ़े थे. घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:58 AM
मुजफ्फरपुर :अहियापुर के महमदपुर गांव के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर कमांडर जीप व ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जीप (बीआर 31 ए 4422) पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चढ़े थे.
घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है. सूचना पर अहियापुर पुलिस ने सभी घायलों को एसकेएमसीएच में भरती कराया. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये व घायलों को 43-43 सौ रुपये मुआवजा की घोषणा की है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने दी.
मृतक कमरुद्वीन के पुत्र अरमान ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में बताया कि जीप पर बैठे सभी लोग उसके संबंधी थे. वे मुंबई से पवन एक्सप्रेस से बुधवार की देर रात स्टेशन पर उतरे थे.
सभी कमांडर जीप पर सवार होकर घर जा रहे थे. चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और झपकी भी ले रहा था. इसी बीच महमदपुर गांव के पास एनएच-77 पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य गंभीर रूप से जख्मी हाे गये, जिनमें वह भी शामिल था. जख्मी हालत में उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. होश में आने पर उसने अपने अम्मी-अब्बा को तलाशा, तो पता चला कि दोनों की पर ही मौत हो गयी है.
यह हुए घायल
हादसे में घायल लोगों में औराई के मिश्रौलिया गांव निवासी मो निजामुद्दीन (40) व उसकी पुत्री मुन्नी खातून (15), मो अरमान (17), मो फरजान (40), कटरा के डुमरी गांव निवासी मो तमंना (30), मो वसीम (22), मीनापुर के धर्मपुर गांव निवासी मो नौशाद (31), रून्नीसैदपुर के मो सैरुल व मो अलीसर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version