गरीब बच्चों को पढ़ायेंगे एमआइटी के छात्र
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में आये दिनों हो रहे हंगामा व बवाल पर कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार शुक्रवार को अधिकारियों के साथ एमआइटी पहुंचे. शाम करीब पांच बजे पहुंचे दोनों अधिकारी रात नौ बजे तक डटे रहे. करीब चार घंटे […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में आये दिनों हो रहे हंगामा व बवाल पर कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार शुक्रवार को अधिकारियों के साथ एमआइटी पहुंचे. शाम करीब पांच बजे पहुंचे दोनों अधिकारी रात नौ बजे तक डटे रहे. करीब चार घंटे तक एक-एक समस्या को देखा. शिक्षक व कर्मियों के साथ बैठक के बाद डीएम ने हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं से अलग-अलग बातचीत की. उनकी समस्या को जाना.
छात्रों ने कहा कि उनकी छवि आसपास के इलाके में खराब हो चुकी है. जबकि, वे ऐसा नहीं हैं. छात्रों ने इसे ठीक करने के लिए आसपास के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की इच्छा जतायी. छात्रों की इस पहल को डीएम ने काफी सराहा. इसके लिए उन्होंने पूरी मदद की बात कही.
इस दौरान छात्राओं ने हॉस्टल की समस्या से डीएम को अवगत कराया. छात्रों की समस्या भी हॉस्टल से संबंधित थी. समस्या को सुनने के बाद डीएम ने निदान करने का आश्वासन दिया. छात्राओं ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया. एसएसपी ने बह्नापुरा पुलिस व नगर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीएसपी नगर उपेंद्र प्रसाद, बह्नापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमार सुरेंद्र, डॉ बीके आर्य, डॉ एके नथानी, डॉ राम सागर सिंह आदि मौजूद थे.
छात्रों को पढ़ाई-लिखाई करने की नसीहत
डीएम ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. शिक्षकों की कमी की समस्या पर डीएम ने प्रभारी प्राचार्य से नियमित टीचर की व्यवस्था करने को कहा. छात्रों व शिक्षकों के बीच अविश्वास की बात सामने आने पर प्राचार्य को जल्द समाप्त करने को कहा. इसके लिए उन्होंने कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ा छात्र व शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का निर्देश दिये. हॉस्टल में जातिवाद को लेकर आ रही परेशानी पर डीएम ने चिंता जाहिर की. इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं का काउंसेलिंग कर उसे दूर करने के टिप्स दिये. कॉलेज के वरीय शिक्षकों ने जजर्र भवन को दिखाते हुए कनीय अभियंता के खिलाफ शिकायत की. डीएम ने इसकी जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया.