हेपाटिक इंसेफलाइटिस का मरीज भरती
हेपाटिक इंसेफलाइटिस का मरीज भरतीफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की सुबह में हेपाटिक इंसेफलाटिस से पीड़ित पारू थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी पवन राय के पुत्री अंशु कुमारी (7) को भरती कराया गया. उसकी मां रीता देवी ने बताया कि अंशु को दो दिनों से बुखार लग रहा था. सुबह में चमकी […]
हेपाटिक इंसेफलाइटिस का मरीज भरतीफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की सुबह में हेपाटिक इंसेफलाटिस से पीड़ित पारू थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी पवन राय के पुत्री अंशु कुमारी (7) को भरती कराया गया. उसकी मां रीता देवी ने बताया कि अंशु को दो दिनों से बुखार लग रहा था. सुबह में चमकी भी होने लगा था. उसके बाद वह गांव के ही कंपाउडर से दवा लेकर उसे खिला दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे शहर के एक चिकित्सक से उसे दिखलाया. परामर्श मिलने पर बच्ची को एसकेएमसीएच में भरती कराया.