एडीआरएम के निरीक्षण से हड़कंप
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के एडीआरएम सीएन झा शनिवार की शाम औचक निरीक्षण करने जंकशन पहुंचे. उन्होंने जंकशन की साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का जायजा लिया. प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो एवं तीन के साफ-सफाई का जायजा लिया. हालांकि, पूर्व मध्य रेल के सीसीएम महबूब रब के आने की सूचना के […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के एडीआरएम सीएन झा शनिवार की शाम औचक निरीक्षण करने जंकशन पहुंचे. उन्होंने जंकशन की साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का जायजा लिया. प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो एवं तीन के साफ-सफाई का जायजा लिया. हालांकि, पूर्व मध्य रेल के सीसीएम महबूब रब के आने की सूचना के कारण जंकशन की साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त रहने के कारण किसी भी तरह की खामियां नहीं मिली. एडीआरएम ने यूटीएस काउंटर एवं रिजर्वेशन काउंटरों की स्थिति को भी देखा. यूटीएस काउंटर पर सीट छोड़ इधर-उधर घूम रहे कई कर्मचारियों को फटकार लगायी.
पूछताछ काउंटर पर यात्री बन बाहर से ही कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को दी जा रही जानकारी को देखा. इसके बाद वे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप वैकल्पिक मार्ग के लिए चल रहे निर्माण कार्य के स्थिति के बारे में जानकारी ली. वे करीब दो घंटे तक जंकशन पर डटे रहे. उनके साथ पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के सीनियर डीएसओ व सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा भी मौजूद थे.
इंतजार करते रहे अधिकारी, नहीं पहुंचे सीसीएम
पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के सीसीएम महबूब रब के आने की खबर से दिन भर जंकशन पर रेलवे अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी समेत सोनपुर से आये सीनियर डीसीएम सीसीएम के आने की पल-पल की जानकारी लेने में जुटे हुए थे. सीसीएम रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें मिथिला एक्सप्रेस से आना था, लेकिन मिथिला के दस घंटे से अधिक लेट रहने के कारण सड़क मार्ग से आने का प्लान बना. करीब शाम साढ़े चार बजे काफी लेट हो जाने के कारण वे सीधे जंकशन आये बगैर हाजीपुर के लिए रवाना हो गये.