profilePicture

भुगतान के बाद भी नहीं बदले ट्रांसफॉर्मर : रघुवंश

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा झूठा साबित हो गया है. सीएम नीतीश कुमार अपने दावों में फेल कर गये हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वैशाली व मुजफ्फरपुर के प्रखंडों में 302 ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गई. राज्य सरकार ने इसे बदलने पर ध्यान नहीं दिया. अंत में एमपी लैंड से ट्रांसफॉर्मर बदलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 8:19 AM

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा झूठा साबित हो गया है. सीएम नीतीश कुमार अपने दावों में फेल कर गये हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वैशाली व मुजफ्फरपुर के प्रखंडों में 302 ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गई. राज्य सरकार ने इसे बदलने पर ध्यान नहीं दिया. अंत में एमपी लैंड से ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली विभाग को करीब पौने छह करोड़ रुपये एकमुश्त भुगतान कर दिया गया. फिर भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया.

यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कही. डॉ सिंह स्थानीय परिसदन में बिजली समस्याओं पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

डॉ सिंह के अनुसार, वैशाली के गोरौल, वैशाली व बेलसर में 84 ट्रांसफॉर्मर नहीं है. 60 चोरी हुई व 24 जले हैं. इन्हें बदलने के लिए 1.73 करोड़ रुपये दिये गये. चोरी के मामलों में प्राथमिकी हो चुकी है. कोई गिरफ्तार नहीं हो सका. इसके पीछे प्रशासन, बिजली विभाग व पुलिस का गंठजोड़ है. नेक्सस को तोड़ने के लिए सीएम को पहल करनी होगी. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में कहीं पोल है तो तार नहीं. कहीं-कहीं बिना कनेक्शन गृह स्वामी को अनाप शनाप बिल भेजा जा रहा है. प्रति पंचायत 20 से 30 व्यक्ति बिना कनेक्शन बिल भेज रहा है. फ्रेंचाइजी गरीबों को लूट रखी है. सामाजिक, आर्थिक व जातिगत में भारी हेराफेरी हुई है. असल में गरीब लोग वंचित रह गये हैं. मौके पर भूपाल भारती, मनोज शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version