मिठनपुरा में एक लाख की चोरी
मिठनपुरा में एक लाख की चोरी फोटो है – चार मोबाइल व एक लैपटॉप ले गये चोर- डॉग स्क्वायड ने की जांच, नहीं मिला सुरागसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर लेन स्थित आनंद कुमार ठाकुर के घर से चोरों ने पांच हजार रुपये नगद समेत चार मोबाइल व एक लैपटॉप चोरी कर ली. […]
मिठनपुरा में एक लाख की चोरी फोटो है – चार मोबाइल व एक लैपटॉप ले गये चोर- डॉग स्क्वायड ने की जांच, नहीं मिला सुरागसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर लेन स्थित आनंद कुमार ठाकुर के घर से चोरों ने पांच हजार रुपये नगद समेत चार मोबाइल व एक लैपटॉप चोरी कर ली. चोरी गये सामान की कीमत आनंद कुमार ने लगभग एक लाख रुपये बतायी है. उन्होंने चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने जांच के लिए पुलिस लाइन से डॉग स्क्वायड को बुलाया. डॉग स्क्वायड का कुत्ता कमरे व गली की ओर गया और फिर रुक गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. रात्रि दो बजे के बाद घर में घुसे चोर गृहस्वामी आनंद कुमार ने बताया कि वह रात्रि में देर से अपने घर लौटे थे. करीब 1.30 बजे वह खाना खाकर अपने एक दोस्त के साथ बातचीत करने लगे. रात्रि करीब दो बजे उन्हें नींद आ गयी और वह सो गये. उन्होंने अपना चार मोबाइल और लैपटॉप टेबुल पर ही रखा था. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान कमरे बंद करना भूल गये थे, उनके ग्रिल में ताला लगा था. सोने के बाद चोर घर में घुसे और उनके पैंट की जेब से पांच हजार रुपये और चारों मोबाइल व लैपटॉप लेकर भाग गये. सुबह करीब 5.30 बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपना सामान नहीं देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.