वज्ञिापन विभाग से मिली खबर-
विज्ञापन विभाग से मिली खबर- एंबीशन में सीसीटीवी व बाॅयोमैट्रिक्स से मॉनीटरिंग फोटो:: सिटी फोल्डर में मुजफ्फरपुर. एंबीशन इंस्टीट्यूट- कलमबाग चौक के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि आइआइटी, मेडिकल व प्लस टू बोर्ड की परीक्षा की तैयारी अनुभवी प्रोफेसरों व आइआइटीयन्स के मार्गदर्शन में शुरू कर दी गयी है. नये सत्र में नामांकन […]
विज्ञापन विभाग से मिली खबर- एंबीशन में सीसीटीवी व बाॅयोमैट्रिक्स से मॉनीटरिंग फोटो:: सिटी फोल्डर में मुजफ्फरपुर. एंबीशन इंस्टीट्यूट- कलमबाग चौक के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि आइआइटी, मेडिकल व प्लस टू बोर्ड की परीक्षा की तैयारी अनुभवी प्रोफेसरों व आइआइटीयन्स के मार्गदर्शन में शुरू कर दी गयी है. नये सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित है, क्योंकि पढ़ाई जल्द शुरू करने से उन्हें बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी. कहा कि एंबीशन का मूलमंत्र है समय का प्रबंधन. एंबीशन में हर स्तर पर मॉनीटरिंग के लिये सीसीटीवी व बॉयोमैट्रिक्स तकनीक के साथ ही सूचना तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इसका संबंध छात्रों की सफलता है. संस्थान में आधुनिक लाइब्रेरी व वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध है. आइआइटी व मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध है. कुमार अमिय ने बताया कि सभी विषयों के बेहतर शिक्षण के लिये विशेषज्ञ शिक्षक दिल्ली के डॉ अरुण कुमार झा, रांची से इंजीनियर राजकुमार राय, आइआइटी खड्गपुर के अभिषेक कुमार, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ जीएस प्रसाद, भुवनेश्वर से डॉ रमेश कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार, डॉ दिनेश कुमार, एचएन चौधरी व डॉ अनिल कुमार छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. बताया कि छात्र-छात्राओं के लिये परिवहन व छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. यह सुविधा एंबीशन के तीनों शाखाओं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर में उपलब्ध है.