7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा की छात्राओं ने की तोड़फोड़, वार्डेन को बनाया बंधक

कस्तूरबा की छात्राओं ने की तोड़फोड़, वार्डेन को बनाया बंधकप्रतिनिधि मोतीपुरब्रह्मपुरा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कुव्य्वस्था को लेकर छात्राओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान थालियां, कुर्सी आदि को बाहर फेंक दिया. वार्डेन को क्लास रूम में घंटो बंधक बनाये रखा. इससे वार्डेन की स्थिति […]

कस्तूरबा की छात्राओं ने की तोड़फोड़, वार्डेन को बनाया बंधकप्रतिनिधि मोतीपुरब्रह्मपुरा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कुव्य्वस्था को लेकर छात्राओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान थालियां, कुर्सी आदि को बाहर फेंक दिया. वार्डेन को क्लास रूम में घंटो बंधक बनाये रखा. इससे वार्डेन की स्थिति बिगड़ गयी. उन्हें पीएचसी में भरती कराया गया. विद्यालय संचालक बालेन्द्र शर्मा को भी छात्राओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बीडीओ, सीओ आदि ने वहां पहुंचकर छात्राओं को शांत कराया. छात्राओं के मुताबिक पिछले कई माह से मेनू के अनुसार भोजन एवं नाश्ता नहीं मिल रहा. वार्डेन व संचालक की मिलीभगत से ऐसा हो रहा. कई छात्राओं से रसोइया का काम भी वार्डेन लेती हैं. इंकार करने पर विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है. छात्राओं ने कई अन्य आरोप लगाये. इसपर आज छात्राओं ने भोजन का बहिष्कार करते हुए हंगामा कर दिया. तालियां फेंक दी. कुर्सियां तोड़ दी. जेनरेटर काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने वार्डेन शाबाना परवीन को क्लास रूम में बंधक बना लिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पीएचसी में भरती कराया. वहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी गयी. डीएम को इसकी सूचना दी गयी. उनके आदेश पर बीडीओ श्रीकांत ठाकुर एवं सीओ शिवाजी सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी प्रकार समझा-बुझाकर छात्राओं को शांत कराया. संचालक को जमकर फटकार लगाई. कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी. कुछ देर के बाद डीपीओ सर्वशक्षिा अभियान नीता पांडेय भी वहां पहुंची. उन्होंने छात्राओं व शिक्षिकाओं का बयान लिया. उन्होंने बताया कि संचालक व वार्डेन से जवाब-तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें