दोपहर में राहत, शाम होते ही शुरू हुई कनकनी
मुजफ्फरपुर: अधिकतम तापमान में सुधार होकर 18.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. फिर भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा हुआ है. सोमवार को करीब 12 बजे कुहासा से धूप बाहर निकली. धूप दिन के चार बजे तक रही, लेकिन लोगों को शाम में फिर ठंड का सामना करना पड़ा. फिर, कुहासा से […]
मुजफ्फरपुर: अधिकतम तापमान में सुधार होकर 18.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. फिर भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा हुआ है. सोमवार को करीब 12 बजे कुहासा से धूप बाहर निकली. धूप दिन के चार बजे तक रही, लेकिन लोगों को शाम में फिर ठंड का सामना करना पड़ा. फिर, कुहासा से वातावरण लिपट गया.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी ने बताया कि तापमान में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य है. सोमवार को दूसरे दिन दोपहर में ठंड हल्की राहत मिली. पछिया हवा चलने तक दिन व रात कुहासा में लिपटा रहेगा. मौसम की नमी सुबह में 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 42 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.
पछिया हवा चलने तक मौसम अत्यधिक सर्द होगा. उत्तर बिहार में हवा की स्थिति में बदलाव नहीं होने वाली है. 27 दिसंबर महीने का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया था. इसके बाद सुधार जारी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान नौ से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा. हवा चार किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 46 से 63 तथा दोपहर में 27 से 30 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.