विषपान करने से कपड़ा व्यवसायी की मौत

विषपान करने से कपड़ा व्यवसायी की मौतमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की दोपहर इलाज को आये शहर के कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार (44) की मौत हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत विषपान से हुई है. मृतक के पिता रवींद्र कुमार ने बताया कि शहर के कल्याणी चौक पर उनकी होजियरी की दुकान है. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

विषपान करने से कपड़ा व्यवसायी की मौतमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की दोपहर इलाज को आये शहर के कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार (44) की मौत हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत विषपान से हुई है. मृतक के पिता रवींद्र कुमार ने बताया कि शहर के कल्याणी चौक पर उनकी होजियरी की दुकान है. उसी के बगल में घर भी है. परिवार के कुछ सदस्य मालीघाट स्थित घर पर थे. सुबह करीब 11 बजे अमित ने पानी मांगा. पानी पीने के बाद उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसकी खबर उसकी पत्नी को दी गयी. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जहर खाने से युवक की मौतमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय गांव निवासी राजकुमार पटेल के पुत्र विकास कुमार की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत जहर खाने से हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि विकास ने सुबह में दवा समझ कर कीटनाशक खा लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे एमकेएमसीएच में भरती कराया जहां शाम में उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम गृह में सुरक्षित रखा गया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

Next Article

Exit mobile version