प्रेमी से करूंगी शादी, नहीं जाऊंगी ससुराल- युवती के बयान ने सबको चौकायामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र बैरिया के पास पटना जा रही एक बस में युवती ससुराल से जा रही युवती से यह सुन की प्रेमी से करुगी शादी ससुराल नहीं जाउंगी सुन कर पुलिस भी भौचक रह गयी. मामला दरभंगा से पटना जा रही बस में युवती के पैसा नहीं देने पर दुसरे युवक ने उसका पैसा दे दिया. जिसके बाद बस सवार एक यात्री ने एसएसपी को फोन कर बताया कि एक युवती को भगा कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद एसएसपी ने अहियापुर थानाध्यक्ष को बस रोक युवती को अपने कब्जे में लेने को कहा गया. इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. थाने पर आने के उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 मार्च को दरभंगा जिला के अजय कुमार सहनी से हुआ था. उससे पहले से वह किसी से प्रेम करती थी. लेकिन परिवार के दबाव के बाद उसने दरभंगा में शादी कर ली. लेकिन अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. जिसके लिए वह अपने ससुराल में बिना किसी को कुछ बताये बस पकड़ कर पटना जा रही थी. लेकिन पैसे नहीं होने के कारण बस के कंडक्टर के सामने वह रोने लगी. इस पर कुछ लोगों तीन लोगों ने उसका पैसा दे दिया. उसको वह जानती भी नहीं थी. युवती के मां के थाने पर पहुंचने पर उसके साथ ही जाने को दिया गया. लड़का पक्ष भी थाना पर पहुंचे थे.
प्रेमी से करूंगी शादी, नहीं जाऊंगी ससुराल
प्रेमी से करूंगी शादी, नहीं जाऊंगी ससुराल- युवती के बयान ने सबको चौकायामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र बैरिया के पास पटना जा रही एक बस में युवती ससुराल से जा रही युवती से यह सुन की प्रेमी से करुगी शादी ससुराल नहीं जाउंगी सुन कर पुलिस भी भौचक रह गयी. मामला दरभंगा से पटना जा रही […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है