कड़ी निगरानी में मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू

कड़ी निगरानी में मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू – बनाये गये हैं पांच केंद्र, पहला दिन औपचारिकता में ही गुजरा संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. इसके लिये शहर में पांच स्कूलों को केंद्र बनाया गया है, जहां कड़ी निगरानी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कड़ी निगरानी में मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू – बनाये गये हैं पांच केंद्र, पहला दिन औपचारिकता में ही गुजरा संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. इसके लिये शहर में पांच स्कूलों को केंद्र बनाया गया है, जहां कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. पहला दिन औपराचिकता में ही गुजर गया. कई शिक्षकों ने योगदान भी नहीं किया.मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये बीबी कॉलेजियेट, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन बालिका विद्यालय, मारवाड़ी हाइस्कूल व डीएन हाइस्कूल को केंद्र बनाया गया है. पांच अप्रैल से ही मूल्यांकन शुरू होना था, लेकिन चार केंद्रों पर मध्यमा की परीक्षा चल रही थी जिसके चलते मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका. गुरुवार को परीक्षा खत्म होने के बाद शुक्रवार से मूल्यांकन सभी केंद्रों पर शुरू हो गया. डीइओ सत्येंद्र नारायण कंठ ने बताया कि पहला दिन होने के कारण योगदान व अन्य कार्रवाई में ही समय निकल गया. शनिवार से मूल्यांकन का कार्य तेजी से होगा. कुछ शिक्षकों ने अभी योगदान नहीं दिया है, वे भी आ जाएंगे. बताया कि मूल्यांकन कार्य में कदाचार रोकने के लिये कड़ी निगरानी की जा रही है. सभी कमरों में सीसीटीवी लगाया गया है, जबकि मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगाया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version